नोएडा और गाजियाबाद से आए हुए 11 प्रवासी महराजगंज में फंसे
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
============================
मिठौरा विकास खण्ड के ग्राम सभा जमुई पंडित में कैलाश भारती के वहां नोएडा और गाजियाबाद से आए हुए 11 प्रवासी फंसे हुए हैं जिनको ना ही रहने खाने की सुविधा उपलब्ध है और ना ही यहां से जाने के लिए भाड़ा ही बचा है,
मिली जानकारी के अनुसार निक्कू s/o सीताराम जो अमृत विहार कॉलोनी हापुड़ के हैं साथ में पत्नी पूजा के साथ तीन बच्चे सनी 12 , वंशु 8 ,आरती 10 साल है वही मुकेश पुत्र सीताराम जो नंदग्राम गाजियाबाद अपनी पत्नी अनीता वह 6 साल का बालक सार्थक के साथ फंसे हुए हैं, इनके साथ एक और परिवार दीपक पुत्र रमेश जो मेरठ मार्ग नंद ग्राम गाजियाबाद के हैं अपनी पत्नी वंदना वह 4 माह का बच्चा अनमोल के साथ फंसे हुए हैं इनके पास जाने के लिए भाड़ा भी नहीं है ।
यह तीनों परिवार महाराजगंज जनपद के ग्रामसभा जमुई पंडित के कैलाश पुत्र श्यामलाल के रिश्तेदार हैं जो कैलाश के पत्नी के मृत्यु पर यहाँ 22 मार्च को ब्रह्मभोज व 23 मार्च को बरसी होने के कारण 24 मार्च को जाने का प्रोग्राम बनाया था लेकिन 24 मार्च को लाक डाउन होने के वजह से उनकी घर वापसी नहीं हो पाई जिसके वजह से वह लोग काफी परेशान हैं और प्रदेश सरकार से घर वापस जाने की गुहार लगा रहे हैं कैलाश खुद साइकिल की दुकान पर पंचर बना कर अपने परिवार का गुजारा करते हैं और इस संकट की घड़ी में दुकान बंद होने के वजह से उनको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है जिसके वजह से इतने परिवार का खर्चा उठाने में भी असमर्थ हैं। शासन प्रशासन से इतनी बड़ी समस्या से निजात के लिए गुहार लगाई है ।
Post a Comment