पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, गला दबाकर हत्या के बाद पोखरे में फेंकी थी लाश
अडडा बाजार/महराजगंज ।
परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेवतरी टोला परसा निवासी उमाशंकर यादव की बहू सरोज यादव की लाश गुरुवार की सुबह पोखरी में उतराती हुई मिली थी। मायके वालों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए नामजद तहरीर दिया था।
मौके पर पुहंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वही शनिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने पति गनेश यादव और ससुर उमाशंकर को उनके आवास से हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।
मृतका का पति गनेश यादव ने पुलिस को बताया कि बुधवार की मेरी पत्नी रात खाना खाने के बाद हमारे मा बाप से झगड़ा कर गाली दे रही थी । बोलने पर मुझे भी एक लात मारी थी। मामला किसी तरह शान्त हो गया था।
जब घर के सब लोग जब सोने चले गए तो बहला फुसलाकर पत्नी को घर से बाहर पोखरी की तरफ ले गया और गला दबाकर हत्या कर दिया। शव को छिपाने के लिए पोखरी में लाश को फेंक दिया और घर पर किसी को भी नहीं बताया। घर वालों को इसकी जानकारी नहीं थी। सुबह सब लोग ढूंढ रहे थे । तभी किसी ने पोखरी में उसकी लाश देखकर घर वालों को सूचना दिया।
इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मृतका के पति ने जुर्म कबूल कर लिया है। पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है। मृतका के पति और ससुर को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।
Post a Comment