कोई भूखा ना सोए, कोई भूखा ना रहे...सत्यवीर सिंह
राजीव शर्मा मऊ ब्यूरो मोहम्मदाबाद गोहना
(मऊ) कोविड19 कोरोना वायरस से सम्पूर्ण विश्व अपने नागरिकों को बचाने के विषम परिस्थितियों में जहां आम नागरिकों के जीवन को सुरक्षित करना है वही देश की बहुत बड़ी आबादी रोज कमाती है उसी कमाई से अपने व अपने परिवार का भरण पोषण करती है, लॉक डाउन होने से इन परिवार वालो के सम्मुख विकट समस्या उतपन्न हो गयी है।
कोई भूखा ना सोए इसके लिए प्रभावी कदम उठाते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में महिला ग्रामोद्योग सेवा समिति मोहम्मदाबाद गोहना द्वारा सोमवार को संस्था के प्रधान कार्यालय जमीन बरामदपुर मोहम्मदाबाद गोहना पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिविल जज सीनियर डिवीजन मऊ सत्यवीर सिंह की अध्यक्षता में 20 जरूरतमंद परिवारों को जिनके पास जीवन यापन की समस्या थी उन्हें आटा, चावल दाल, आलू , प्याज, तेल ,मसाला साबुन, मास्क आदि राहत सामग्री संस्था द्वारा उपलब्ध कराई गई।
उक्त कार्यक्रम में सिविल जज सीनियर डिविजन सत्यवीर सिंह ने लोगों को स्वच्छता साफ-सफाई और कोरोना वायरस के संक्रमण के बारे में भी अवगत कराया गया इसी प्रकार मोहम्मदाबाद गोहाना कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार पाठक ने लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा बेवजह घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी उन्होंने यह भी कहा कि अपने अपने घरों पर सब को आगाह करिए की अगर कोई बहुत जरूरी कार्य हो तो बाहर निकले लिए अन्यथा अपने घरों पर रहिए जब भी निकलिए बाहर बगैर मास्क या गमछा के कतई बाहर ना निकले कार्यक्रम मेंल कार्यक्रम आयोजक संस्था महिला ग्रामोद्योग सेवा समिति के समन्वयक संजय कुमार मिश्र सहयोगी ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक समीम अब्बासी तथा भारत पुनरुत्थान अभियान के अभिषेक सिंह सर्वोदय ग्रामोद्योग सेवा संस्थान के सतीश कुमार पांडेय, पैनल अधिवक्ता सिविल कोर्ट विनोद कुमार सिंह ,संजय गुप्ता, शकील ,पुत्तन ,मनोज तिवारी, धीरज कुमार त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment