भागीरथी कृषक महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने ऑनलाइन शिक्षण कार्य मे दिखाई रूचि
अड्डा बाजार /महराजगंज
===============
क्षेत्र के भागीरथी कृषक महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा विद्यार्थिओं के हित मे ऑनलाइन शिक्षण कार्य पुरे मनोयोग से किया जा रहा है और विद्यार्थी इस माध्यम से अधिक मात्रा मे अपनी भागीदारी पेश कर रहे है यह बात महाविद्याल के मुख्य नियंता शक्तिसेन त्रिपाठी ने कही
मालूम हो कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत सिद्धार्थ विश्व विद्यालय सिद्धार्थनगर के माननीय कुलपति जी के आदेश पर ई लर्निंग शिक्षण को लेकर सभी महाविद्याल मे कार्य शुरू हुआ इसी क्रम मे ऑनलाइन शिक्षण को गति मिली आज अवकाश के समय के सदुपयोग मे ऑनलाइन शिक्षण प्रक्रिया विद्यार्थिओं के लिए वरदान साबित हो रही है।
ऐसे बनायीं ऑनलाइन शिक्षण की रणनीति
भागीरथी कृषक महाविद्याल के प्रवक्ता गण ऑनलाइन शिक्षण प्रक्रिया मे अपना अधिकतम योगदान कर रहे है इसके लिए सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के ई लर्निंग पोर्टल पर सामग्री अपलोड कर रहे है तो वही और लोग विद्यार्थिओं को अधिकतम लाभ देने के लिए अपने स्तर से सभी विद्यार्थिओं को व्हाट्सप्प ग्रुप मे जोड़कर लगातार उनसे संपर्क सलाह और शिक्षण कार्यक्रम कर रहे है
व्हाट्सप्प कक्षा का संचालन सुसंगत समय तालिका के माध्यम से प्रत्येक विषय के लिए 40 मिनट का समय देकर सभी अध्यापक अपने अपने निर्धारित समय से विद्यार्थी से ऑनलाइन जुड़ जाते हैं और शिक्षण कार्यक्रम शुरू करने के बाद उनसे फीडबैक भी लेते हैं l
Post a Comment