पति पड़ा बीमार बुर्जुग मां को मारपीट कर पुत्रों ने किया घर से बेघर - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पति पड़ा बीमार बुर्जुग मां को मारपीट कर पुत्रों ने किया घर से बेघर


🔔  बुर्जुग मां ने डीएम महराजगंज से  लगाई न्याय
🔔  पुलिस तहरीर पाते ही किया कार्रवाई -लेकिन घर पर नहीं रहने दें रहे पुत्र ,
👉 दर दर भटक रही महिला, लगाई आरोप

पुरंदरपुर, बहदुरी बाजार, लक्ष्मीपुर, मोहनापुर /महराजगंज 

तहसील  ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के एक गांव की बुर्जुग मां
 को पुत्रों ने तब मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया जब उसका पति बीमार पड़ गया है। बुर्जुग महिला के तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई किया है लेकिन उसे घर पर नहीं रहने दें रहे हैं । बुर्जुग मां अपने घर पर रहने के लिए भटक रही है । बुर्जुग मां पति के साथ रहने के लिए डीएम महराजगंज न्याय की गुहार लगाई है।
 पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र धनहिया की रहने वाली बुर्जुग महिला मां शीला देवी पत्नी राजाराम ने जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार से न्याय की गुहार लगाई है कि पति राजराम के विवाहिता पत्नी की मृत्यु हो गई है जिससे तीन लड़के है ।1995 में राजाराम ने दूसरी शादी शीला देवी से कर लिया ।शीला देवी , राजाराम व तीनों पुत्र लगभग 25वर्ष से एक ही साथ घर पर रह रहे थे ।इधर राजाराम को फालिज मार दिया जिससे राजाराम गंभीर रूप से बीमार चल रहे हैं ।मृतक विवाहिता पत्नी के तीनों पुत्रों को संदेह है कि पिता के न रहने के बाद संपत्ति में कहीं दूसरी मां शीला देवी का नाम न आ जाए ।जिसके संदेह को लेकर बुर्जुग मां की बेरहमी से मारपीट कर 29 अप्रैल को घर से बाहर निकाल दिया । गंभीर रूप से घायल बुर्जुग मां ने पुरंदरपुर थाना पर पंहुच कर तहरीर दिया । पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों पर केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई तो कर दिया है। लेकिन बुर्जुग मां को घर से बाहर निकाल दिया है ।
जिससे वह दर दर भटक रही है।जब कि बुर्जुग महिला का कहना है कि मुझे पति के संपति से मतलव नहीं है न ही हमने पति राजाराम से किसी बच्चे को जन्म दिया है, जिससे संपत्ति में बंटवारा हो जायेगा,इसलिए संपत्ति का लालच भी नहीं है ।बुजुर्ग महिला यही कह रही है कि सिर्फ पति के साथ रहने दिया जाय और भोजन मिलता रहे आखिर मुझे भी सहारा की जरूरत है।जिसके लिए बुजुर्ग महिला दर-दर भटक रही है ।जिलाधिकारी महराजगंज से न्याय की गुहार लगाई है कि पति के साथ ही घर पर रहने खाने दिया जाय ।
इस संबंध में थाना प्रभारी शाह मुहम्मद ने बताया कि बुजुर्ग महिला के प्रार्थना पत्र पर आरोपियों के ऊपर कार्यवाई की गई है ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.