पुरंदरपुर के रामधनी 42 दिन के बाद भी नहीं मिले पीडित परिजन तरह तरह की आशंका से भयभीत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पुरंदरपुर के रामधनी 42 दिन के बाद भी नहीं मिले पीडित परिजन तरह तरह की आशंका से भयभीत


पुरंदरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट 

 पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुरन्दरपुर निवासी रामधनी पुत्र बुध्दिराम अपने घर से गुम हो गये लगभग 42 दिन हो गया है और अभी तक उनकी कोई जानकारी नहीं मिली । पत्नी ज्ञानमती के द्वारा स्थानीय थाना पुरंदरपुर में लिखित पत्र दिया गया कि मेरे पति रामधनी 77 वर्षीय पुत्र बुध्दीराम घरवालों  के बीच में विवाद एवं कहासुनी हुआ जिससे वह नाराज होकर  24 मार्च 20 20 को घर से सुबह में चार बजे निकल गए और उसी दिन से आज 42 दिन बाद भी घर वापस नहीं आए।  वहीं परिजन  काफी  भयभीत हैं, और प्रत्येक तरह की आशंकाओं के बीच उलझे हैं। परिजनों का नहीं थम रहा आंसू , पत्नी ज्ञानमती अपने पति रामधनी का  इंतजार कर रही है  और कई दिनों से भोजन पानी कोसों दूर कर दी है किस प्रकार की जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं स्वयं रामधनी। इस संबंध में पुरंदरपुर थाना प्रभारी शाह मोहम्मद का कहना है कि  रामधनी की पत्नी ज्ञानमती के तहरीर पर गुमशुदगी का रिपोर्ट 24 मार्च 2020 को दर्ज कर लिया गया है और प्रत्येक जिले में सूचना दर्ज करा दिया गया है। कोरोना के संक्रमण के कारण  प्रशासन काफी सक्रिय है जैसे ही रामधनी पुत्र बुध्दीराम मिलते हैं तत्काल प्रभाव से परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.