संजय दुबे बने बृजमनगंज थानाध्यक्ष
बृजमनगंज से सुबाष यादव की रिपोर्ट
=======================
बृजमनगंज थानाध्यक्ष रहे विनोद कुमार राय का जिले के दूसरे थाना पर तबादला होने से उनके स्थान पर पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने संजय दुबे का पोस्ट कर जिम्मा सौंपा।
नवागत थानाध्यक्ष संजय दुबे ने बताया कि हमारा पहला प्राथमिकता अपराधी पे लगाम कसना और क्राईम जैसे कार्य को शतप्रतिशत रोकना,फरियादियो की बात गंभीरता से सुनी व निपटारा कर दोषियों के खिलाफ आवश्यक कारवाई की तथा किसी तरह की कोई भी दिक्कत आये तो पुलिस को तत्काल सूचित करें पुलिस को मित्र समझे। हालांकि इसके पहले संजय दुबे चौकी प्रभारी पद नौतनवां में कार्यरत थे। विनोद कुमार राय की थानेदारी छिनी उनका तबादला वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना कोठीभार में हुआ।
Post a Comment