जिले के लिए अच्छी खबर, 23 मई के सभी नमूने निकले निगेटिव
👉 एक मरीज हुआ डिस्चार्ज,
👉 स्वास्थ्य होने वालों की संख्या हूई 14
👉 65 नमूने भेजे गए जाँच हेतु---- जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
============================
महराजगंज, 26 मई/ जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने बताया कि दिनांक 23 मई को प्रेषित किए गए कोरोना जांच नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है,जाँच में सभी नमूने निगेटिव पाये गये है। वही एक व्यक्ति निवासी सोनरा,महराजगंज का स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किया गया है। इस प्रकार अब उपचरित होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 14 हो गई है।
आज जाँच हेतु 65 नमूनों को भेजा गया है।
Post a Comment