गोरखपुर में कोरोना का कहर एक और युवक निकला संक्र​मित - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

गोरखपुर में कोरोना का कहर एक और युवक निकला संक्र​मित



FacebookTwitWhatsAppShaगोरखपुर।(अक्षय पांडेय की रिपोर्ट) बेलीपार थाना क्षेत्र के भरवालिया गांव निवासी 23 वर्षीय एक युवक की कोरोना संक्रमण जांच रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आ गई है। अब गोरखपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या चार हो गई है। यह युवक मुंबई में पेंट पालिश का काम करता था। भरवलिया का यह युवक पांच मई को मुंबई से आया था। इसे डेंटल कालेज, गीडा में क्वारंटाइन कराया गया था। युवक के परिवार के पांच लोगों को पहले ही गांव के प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन कराया गया था, अब उन्हें टीबी अस्पताल भेजा गया है। संक्रमित युवक को मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया है। सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि युवक के साथ आए तीन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
जानकारी के मुताबिक गोरखपुर में पहला कोरोना संक्रमित केस 26 अप्रैल को मिला था। वह दिल्‍ली के सफदरजंग अस्‍पताल में भर्ती था और उसे सामान्‍य रोगी बताकर अस्‍पताल के लोगों ने भेज दिया था। दूसरा मामला 29 अप्रैल को मिला और तीसरा मामला दो मई को पता चला। वह नेपाली था जो बिछिया कॉलोनी में पाया गया। इस तरह गोरखपुर में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़कर चार हो गई है।
उधर कुशीनगर जिले में मिले कोरोना के दोनों मरीजों की दोबारा भेजी गयी रिपोर्ट निगेटिव आई है। मंगलवार को जिले के हाटा तहसील के बेलवनिया में कानपुर से आई एक छात्रा और पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव बलुआ तकिया निवासी पश्चिम बंगाल से आए 24 वर्षीय युवक की जांच में रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव थी। दोरो संक्रमितों को क्वारंटाइन सेंटर से मेडिकल कालेज भेज दिया गया था।
वहां से मिली पहली रिपोर्ट अस्पष्ट रहने पर दोबारा नमूना लेकर भेजा गया। इसमें छात्रा कोरोना पाजिटिव मिली, पर गुरुवार देर रात मेडिकल कालेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुशीनगर जिले के सीएमओ एनपी गुप्ता ने बताया कि दोनों की रिपोर्ट निगेटिव हैं। दोनो के संपर्क में आए 29 लोगों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। अभी 24 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने कहा कि छात्रा व युवक की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अब जिले में कोई पॉजिटिव केस नहीं है। बावजूद इसके पूरी सतर्कता बरती जाएगी। लोगों को सुरक्षा के मद्देनजर मास्क लगाकर ही आना- जाना होगा।
महराजगंज में कोरोना से संक्रमित सभी सात लोगों की रिपोर्ट पहले ही निगेटिव आ चुकी है। देवरिया में अभी भी दो संक्रमित हैं। बस्‍ती जिले में 35 संक्रिमितों में से 22 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है और सिद्धार्थनगर में 19 संक्रमितों में से दो की रिपोर्ट निगेटिव मिली है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.