अज्ञात कारणो से लगी झोपड़ी में आग सब कुछ जलकर हुई खाक - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

अज्ञात कारणो से लगी झोपड़ी में आग सब कुछ जलकर हुई खाक


pratham 24 news
नौतनवा महराजगंज।
झोपड़ी में रखा सभी समान जला ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
बताते चले की थाना परसामलिक क्षेत्र के ग्राम पंचायत निपनिया निवासी रामा पासवान पुत्र सुख्खी के फूस के आशियाने में रखा 30 कुन्टल गेहूँ, 5 हजार रूपए नगद, डिलेवरी पाईप, कपड़ा, लालटेन, चारपाई आदि  सारा सामान रखा गया था। जो शनिवार को सुबह करीब 11:30 बजे झोपड़ी मे अचानक आग लग गया शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बड़ी ही मशक्कत के बाद आग पर काबू पाये तब तक झोपड़ी में रखा सभी समान जलकर खाक हो गया था। आग लगने की जानकारी लोगों ने हल्का लेखपाल जैनुद्दीन को दिया मौके पर पहुंचे लेखपाल  ने मुआयना कर रिपोर्ट  नौतनवा तहसील को भेज दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.