निराश्रित व प्रवासियों को दिया गया खाद्यान्न किट - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

निराश्रित व प्रवासियों को दिया गया खाद्यान्न किट


तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट 
=============================
जिलाधिकारी महराजगंज  डॉ० उज्ज्वल कुमार ने बताया कि जनपद के निराश्रित एवं ऐसे व्यक्ति/ परिवार, जिनके पास भरण पोषण हेतु संसाधन नहीं है, को खाद्यान्न किट उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि उनको भोजन की समस्या ना हो। उन्होंने बताया कि खाद्यान्न किट तहसीलवार उपलब्ध कराए गए हैं, जहां से जरूरतमंदों तक पहुंचाए जा रहे हैं। प्रत्येक किट में 05-05 किलोग्राम आटा, चावल, आलू, एक-एक किलोग्राम अरहर दाल, चीनी, चना, नमक तथा दो सौ ग्राम मसाला दिया जा रहा है । इसी के साथ ही जनपद में आने वाले प्रवासियों को भी खाद्यान्न किट उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिसमें आलू पांच किलो ग्राम, चावल,पांच किलो ग्राम, अरहर दाल एक किलो, रिफाइंड तेल एक लीटर, नमक एक किलो, हल्दी दो सौ ग्राम, धनिया दो सौ ग्राम, मिर्च दो सौ ग्राम, आलू तीन किग्रा दिया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.