सशर्त खुलेगी ज्वेलरी व मिठाई की दुकानें- जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
=============================
जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंध समिति की बैठक कैंप कार्यालय में संपन्न हुई, जिसमें लॉकडाउन के दौरान खुलने वाली अन्य दुकानों के साथ ही ज्वेलरी, मिठाई, लॉन्ड्री, चाय-समोसा की दुकानें भी सशर्त खोले जाने का निर्णय लिया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि ज्वेलरी की दुकानें सप्ताह में 3 दिन सोमवार मंगलवार व बुधवार खुलेगी शेष दुकाने सप्ताह के सातों दिन खुलेगी। उन्होंने प्रतिष्ठान स्वामियों को हिदायत दी कि वह कोरोना के दृष्टिगत जारी दिशा-निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करना होगा। क्रेता विक्रेता को मास्क/ गमछा/ दुपट्टा /का अनिवार्य रूप से प्रयोग कर नाक, मुंह ढकना होगा । साथ ही सामाजिक दूरी का अनुपालन करना होगा । चाय समोसा की दुकानों पर डिस्पोजल ग्लास का प्रयोग किया जाना अनिवार्य है साथ ही दुकानदार द्वारा ग्लब का प्रयोग किया जाएगा । अन्यथा की स्थिति में संबंधित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Post a Comment