स्टेट नोडल ऑफीसर /विशेष सचिव व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास हरिकेश चौरसिया ने kovid- 19 से बचाव हेतु चिन्हित किए गए हॉस्पिटल एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

स्टेट नोडल ऑफीसर /विशेष सचिव व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास हरिकेश चौरसिया ने kovid- 19 से बचाव हेतु चिन्हित किए गए हॉस्पिटल एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया


🛣️ आज अपने जनपद भ्रमण के तीसरे दिन kovid- 19 से बचाव हेतु चिन्हित किए गए केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया


तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट 
=============================
 केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल के निरीक्षण में kovid-19 L2 के लिए नियत सुविधाएं उपलब्ध पाई गई। अस्पताल में 10 वेंटीलेटर कक्ष सुविधाओं से युक्त पाए गए। पैरामेडिकल स्टाफ भी पर्याप्त पाया गया। चिकित्सकों में एनेस्थीसिया दो कम व फिजीशियन  आवश्यकतानुसार पाए गए। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नोडल अधिकारी को बताया कि यदि L2 के रूप में इस अस्पताल के प्रयोग की स्थिति उत्पन्न होती है, तो चिकित्सकों की कमी को जिला अस्पताल से पूर्ण कर लिया जाएगा । अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं चालू है । कोविड 19 से बचाव हेतु समय-समय पर निर्गत निर्देशों का अनुपालन अस्पताल द्वारा किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान कोई प्रतिकूल स्थिति प्रकाश में नहीं आई ।
इसके पश्चात नोडल अधिकारी 

ने कोविड 19 के दृष्टिगत जनपद में स्थापित किए गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया । निरीक्षण में अब तक 796 प्राप्त शिकायतों में 777 शिकायतों का निस्तारण होना पाया गया । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा मौजूद पाए जाने के साथ अन्य सुविधाएं भी दुरुस्त पाई गई।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.