नासिक से प्रवासी मजदूरों को लेकर पहली ट्रेन यूपी रवाना
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
===========================
महाराष्ट्र में रहने वाले उत्तरप्रदेश के प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने के लिए रेलवे ने 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' की व्यवस्था की है। यूपी के ये मजदूर नासिक से चलने वाली इस ट्रेन में बैठकर लखनऊ आ रहे हैं।
शुक्रवार को तेलंगाना से झारखंड और केरल से ओडिशा के लिए इसी तरह की स्पेशल ट्रेनों में प्रवासी मजदूर अपने घरों के लिए रवाना हुए है।
शुक्रवार को नासिक से यूपी के साथ-साथ मध्य प्रदेश के लिए भी एक स्पेशल श्रमिक एक्सप्रेस चलाई गई है। इसमें बैठे श्रमिक भोपाल जाएंगे। ये ट्रेन राज्य सरकारों के अनुरोध पर चलाई जा रही हैं।
दो और ट्रेनें कोटा से हटिया, झारखंड और जयपुर से पटना के लिए चलेंगी।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार इससे पहले कोटा में फंसे अपने हजार छात्रों को वापस ले आई थी। इसके अलावा हरियाणा और मध्य प्रदेश में फंसे यूपी के प्रवासी मजदूरों को भी उत्तर प्रदेश सरकार बसों से उनके घर तक ले आई है। योगी सरकार के इस कदम की पूरे देश में काफी तारीफ हो रही है।
Post a Comment