नेपाली शराब कारोबारियों के लिए वरदान साबित हो रहा है लाकडाउन
बॉर्डर स्पेशल:-
25 से 30 रुपये में बिकने वाली नेपाली शराब इस लाकडाउन में बिक रही है 120 से 130 रुपये मे प्रति सीसी शराब कारोबारियों की हुई चांदी वही स्थानिय प्रशासन बैठी है मौन
बताते चलें कि पिछले डेढ़ माह से कोरोना जैसी खतरनाक महामारी वायरस के रोकथाम हेतु पूरे देश को लाक डाउन किया गया है जिसकी मार से हर छोटा बड़ा व्यवसायी रोज कमाने खाने वाला व्यक्ति अपने अपने घरों में बैठकर किसी तरह अपने व अपने परिवार के लोगों का भरण पोषण कर रहा है वही दूसरी तरफ तस्करी करने वाले तस्करों की इन दिनों खूब बहार आया हुआ है जिसका जीता जागता प्रमाण है कि नेपाल सीमा से सटे थाना कोल्हुई नौतनवां सोनौली परसामलिक बरगदवा ठुठीबारी थाना क्षेत्र के पगंडंन्डी रास्तो से दिन रात आ रहा है नेपाली शराब वही बात करे थाना परसामलिक की तो इस थाना क्षेत्र का सबसे सुरक्षित और सेफ नाका है रेहरा जिस पर किसी जिम्मेदार अधिकारी की नजर नही पडती है यह वही नाका है जहां के रास्ते समय अनुसार हर वस्तु की तस्करी जमकर होता रहता है इसी नाके के रास्ते इन दिनो नेपाली शराब का कारोबार खुब धड़ल्ले से चल रहा है शराब कारोबारी मौका मिलते ही दिन हो या रात शराब की खेप को थाना परसामलिक क्षेत्र के दर्जनों गांव असुरैना परसामलिक जिगिना जमुहानी बोदरवार हरलालगढ निपनिया सेखुआनी पिपरवास तरैनी कुकेसर महदेईया आदि गांव मे शराब कारोबारी पीकप गाडियो से गांव मे बेच रहे शराब विक्रेता के घर पहुचा रहे है नेपाली शराब ऐसा नही है की इस कारोबार की जानकारी स्थानिय प्रशासन को नही है गाव के लोगो ने गांव मे शराब बिकने की जानकारी क ई बार स्थानिय पुलिस से किया लेकिन कोई फर्क नही पडा
इस संन्दर्भ मे आबकारी निरीक्षक महराजगंज संन्दीप नाथ त्रिपाठी ने बताया की कुछ दिन पूर्व मुखबिर की सुचना पर परसामलिक के रेहरा गांव मे छापेमारी किया गया था इस लाक डाउन मे जब सभी भठ्ठिया बंन्द है तो रेहरा के रास्ते भारी मात्रा मे नेपाली शराब आने की सुचना मिल रहा है बहुत जल्द छापेमारी किया जायेगा
Post a Comment