ग्राम प्रधान परम प्रकाश की अध्यक्षता में की गई कोरोना संक्रमण के खिलाफ जागरूक - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

ग्राम प्रधान परम प्रकाश की अध्यक्षता में की गई कोरोना संक्रमण के खिलाफ जागरूक


पुरंदरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट 
======================
 पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मधुकरपुर महदेवा के ग्राम प्रधान परम प्रकाश चौधरी के अध्यक्षता में गांव के चौकीदार आशा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की बैठक हुई ग्राम प्रधान ने कहा कि जो नागरिक अनेक प्रांतों से गांव में प्रवेश कर रहे हैं उनकों 21 दिन होम क्वारंटीन किया जाएगा। किसी भी दशा में लापरवाही नहीं बरती जाएगी और हर हाल में 21कोरंटाइन रहें । 21 दिन तक उनको रोजगार नही दिया जाऐगा और मास्क दुप्पटा गमछा आदि का इस्तेमाल करें।  बृजभान, राम नगीना,सुनीता, रमेश, सोनू,आराधना  ने  कोरोना वायरस के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि प्रवासी मजदूरों के संपर्क से दूर रहेंऔर 21दिन में 20 से 40 सेटेनाइजर का इस्तेमाल करें और भोजन ग्रहण करने से पहले हाथ को 20 सेकंड तक अच्छी तरह से धुलें जिससे आप लोग सुरक्षित रहें एवं स्वस्थ रहें। जिसमें शासन द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के नियमों का प्रमुख रूप से पालन करें।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.