ग्राम सभा रामनगर निगरानी समिति की बैठक संपन्न , लोगों को दी गई जिम्मेदारी
🌍 निगरानी समिति की बैठक में लोगों को दी गई जिम्मेदारी
भैया फरेंदा/महराजगंज
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
===========================
विकास खण्ड फरेंदा अंतर्गत ग्राम सभा रामनगर में आज कोरोना वायरस के दृष्टिगत प्रत्येक ग्राम सभा में निगरानी समिति का गठन किया गया।
निगरानी समिति के गठन में लोगों को दी गई जिम्मेदारी की विभिन्न प्रदेशों से आ रहे प्रवासी मजदूरों की देखरेख करें कहीं घर से बाहर ना निकले 21 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन रहकर कोरोना वायरस को समाप्त करने में सरकार की मदद करें ।
इसके लिए आगनबाडी ,आशा, चौकीदार ,सफाईकर्मी, पंचायत मित्र की अहम भूमिका माना जा रहा है। कि जो दूर-दराज के प्रदेशों से आ रहे हैं उनकी निगरानी की जाए कहीं कोई बीमार तो नहीं आ रहा, या किसी प्रकार का रोग उन्हें तो नहीं है ।
इस कार्य के लिए मुख्य विकास अधिकारी महराजगंज के निर्देशानुसार प्रत्येक ग्राम सभा में निगरानी समिति की गठन की गई और निगरानी समिति को जिम्मेदारी भी दी गई कि आपके क्षेत्र में आ रहे प्रवासी मजदूरों का देखभाल करें ।
उनमें यदि किसी प्रकार का लक्षण दिखाई दे तो नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिला अस्पताल को सूचित करें या विभागीय कर्मचारी को अवगत कराएं कोरोना वायरस से घबराए ना खुद बच्चे और सब को बचाएं कोरोना वायरस एक फ्लू जैसी बीमारी फैलाता है जिसके लक्षण बुखार आना , खाँसी, सांस लेने में तकलीफ इन सब लक्षण दिखाई दे तो नजदीकी अस्पताल को सूचित करें I बचाव के बारे में बताते हुए ग्राम प्रधान ने कहा कि हाथ को बार बार साबुन या साफ पानी से अच्छी तरह धोएं । खांसकते या छिकते समय रुमाल का इस्तेमाल करे।
खांसी बुखार का लक्षण दिखाई दे तो तुरंत निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पड़ जाए खांसी बुखार या सांस लेने में तकलीफ होने पर और लक्षण समाप्त होने तक आराम करें कोरोना वायरस के दृष्टिगत यह निगरानी समिति की बैठक की गई ।
बैठक में ग्राम प्रधान शिव भवन यादव, ग्राम पंचायत सचिव प्रदीप दूबे , लेखपाल घनश्याम शुक्ला, पंचायत मित्र सुरेंदर यादव, सुनिल सिंह,आशा सुधा,शांती, मोहरी देवी, श्री कांती,कुसुम लता ,आगनबाणी अनीता मिश्रा,सुनीता जायसवाल, कंचन,चौकीदार कैलाश ,रामधनी, सफाई कर्मी सर्वेश यादव सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
Post a Comment