जिलाधिकारी ने लिया निगरानी समितियों के कार्यों का जायजा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जिलाधिकारी ने लिया निगरानी समितियों के कार्यों का जायजा


🔔 कहा अहम भूमिका है निगरानी समितियों की

तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
===========================
जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने आज ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर ग्राम स्तर पर गठित ग्राम निगरानी समितियों के कार्य एवं होम क्वॉरेंटाइन हुए प्रवासियों की गतिविधियों का जायजा लिया  तथा कहा कि अहम भूमिका है ग्राम निगरानी समितियों की।
 जिलाधिकारी डॉक्टर कुमार पुलिस अधीक्षक के साथ ग्राम सभा सतभरिया व करमहा में पहुंचकर निगरानी समितियों से रूबरू हुए ।
   उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी की रोकथाम के दृष्टिगत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में गठित निगरानी समितियों की अहम भूमिका है, वह अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी के साथ करना सुनिश्चित करें, ताकि इस महामारी से अपने आपको, अपने ग्राम को तथा अपने जनपद को सुरक्षित रखा जा सके।
 ज्ञात हो कि प्रवासी कामगारों के अपने जनपद लौटने पर बिना लक्षण वाले व्यक्तियों को 21 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन में भेजा जा रहा है। इसके अतिरिक्त कुछ लोग चोरी छिपे  भी अपने-अपने घरों में पहुंच रहे हैं।  सामुदायिक सर्विलांस तथा सहयोग के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम निगरानी समितियों का गठन किया गया है, जिसमें ग्राम प्रधान, आशा, आंगनवाड़ी, चौकीदार, युवक मंगल दल के प्रतिनिधि तथा अन्य लोग शामिल हैं । इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में मोहल्ला निगरानी समितियों का गठन किया गया है, जिसमें आशा, सिविल डिफेंस के प्रतिनिधि, नगर निकाय के क्षेत्रीय कार्मिक व अन्य को नामित किया गया है।
 जिलाधिकारी ने कहां की समितियों द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि 21 दिन के होम Quarantine का अनुपालन सही ढंग से प्रवासी द्वारा किया जा रहा है कि नहीं, होम क्वॉरेंटाइन  किए गए प्रवासी द्वारा कोरोना महामारी से बचाव हेतु जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया जा रहा है कि नहीं । इसके साथ ही निगरानी समितियों द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि परिवार को समस्त  राजकीय सुविधाओं एवं राहत योजनाओं का लाभ मिलता रहे।
 जिलाधिकारी ने  कहा कि आशा द्वारा उस परिवार में 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को  क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्ति से अलग रहने की सलाह दी जाएगी। प्रत्येक गतिविधियों की सूचना बीसीपीएम को आशा द्वारा प्रतिदिन दी जाएगी। उन्होंने निगरानी समितियों को निर्देशित किया कि वह अपने क्षेत्रों में सतर्क दृष्टि रखे और यदि उनके क्षेत्र में कोई प्रवासी चोरी-छिपे ग्राम में प्रवेश करता है, तो उसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें । इसमें प्रवासी, ग्राम व जनपद सभी सुरक्षित रहेंगे । उन्होंने तहसील व ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को भी चोरी छिपे आने वाले प्रवासियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.