समूह चलाने वाली कंपनियों के एजेंट द्वारा क़िस्त की रकम ना जमा करने पर महिलाओं के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की धमकी
महराजगंज डेक्स।
कोल्हुई। जहाँ एक तरफ पूरा विश्व कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से जूझ रहा है। वहीं पर फरेन्दा से सैटिन क्रेडिट नेटवर्क लिमिटेड माइक्रो फाइनेंस के कर्मचारी द्वारा क्षेत्र के ग्राम खड़खोड़ी में समूह का पैसा कड़ाई से वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है। जो नहीं दे पाये हैं उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की धमकी दी गयी है।
जहाँ राज्य की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार दावा कर रही है कि कोरोना जैसे महामारी में अगर कोई भी आदमी भाड़े के मकान में रह रहा है तो मकान मालिक किरायेदार से लाकड़ाउन में किराया नहीं वसूल सकते हैं। वही पर ग्राम खड़खोड़ी में सैटिन क्रेडिट नेटवर्क लिमिटेड के कर्मचारी द्वारा ढाई घंटे तक उपभोक्ताओं पर समूह का पैसा वसूली करने का दबाव बनाया गया। समूह की महिलायें उक्त कर्मचारी के सामने अपनी बेबसी कहती रहीं कि इस वक्त रोजी रोजगार नहीं चल रहा है। लोकडाउन् ख़त्म होने के बाद दिया जायेगा। परंतु उक्त कर्मचारी जरा सा भी नहीं पसीजा और जाते समय धमकी देते हुए समूह की महिलाओं से कहा कि लाकडाउन में ही जो नहीं क़िस्त जमा करेंगी उनके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।
Post a Comment