होम क्वारंटीन व्यवस्था बना मजाक, सड़कों पर घूम रहे बाहर से आए लोग
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
महराजगंज। कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए सरकार तमाम प्रयास कर रही है लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं हैं। लेकिन वहीं बाहर से आए लोगों को होम क्वारंटीन करने की व्यवस्था मात्र एक दिखावा साबित हो रहा है, तमाम प्रयासों के बाद भी लोग अंदर रहने को तैयार नहीं हैं तथा बाहर घूमते टहलते हुए दिखाई दे रहे हैं। बाहरी राज्यों से आए यह लोग नियमों को ताक पर रखकर खुलेआम घूमते व एक दूसरे के सम्पर्क में आते देखे जा रहे हैं बाहर घूमने वाले लोग यह नहीं जानते कि वह न सिर्फ अपने परिवार बल्कि संपूर्ण समाज के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं जिससे समाज में भय का माहौल बनता जा रहा है।
बताते चलें कि परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सेवतरी में बीते दिनों तमाम लोग दूसरे राज्यों से आए हुए हैं जिन्हें घर पर ही आइसोलेट कर दिया गया है, लेकिन बाहर से आए लोग घर पर आइसोलेट
(होम क्वारंटीन) रहने को तैयार नहीं है ऐसे में सिर्फ थर्मल स्क्रीनिंग करा कर घर लौटे लोगों का बेवजह बाहर निकलने तथा एक दूसरे के सम्पर्क में रहना कहां तक उचित है।
आपको बता दें कि यह लोग पूरी तरह से परिवारिक संपर्क में हैं कुछ तो ऐसे भी देखे गए हैं जो कई बार मना करने के बाद भी अपने हाथों से ठेले वालों से सब्जी निकालते व खरीददारी करते देखे गए हैं। वहीं सेवतरी चौकी इंचार्ज व पुलिस कर्मियों के तमाम समझाने बुझाने के बाद भी लोग नियमों का पालन करते नहीं देखे जा रहे हैं।
Post a Comment