कोरोना वायरस: दहशत से नेपाल के कई शहरों में कर्फ्यू, लोग बन्द हुवे अपने घरों में, बाज़ारो में सन्नाटा
Riport by: Sanjay Gupta
काठमाण्डू/रुपनदेही
नेपाल में कोरोना वायरस को लेकर प्रारंभ से ही सतर्कता बरती जा रही है। नेपाल सरकार ने देश की जनता के स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर कई बड़े कदम भी उठाई, सरकार ने बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया पूरी तरह के आवागमन पर पूर्ण तरह से प्रतिबंध लगा दिया। हॉट बाजार हो या मेन बाजार सभी को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया इतना ही नही, कई नगरों व शहरों में कर्फ्यू तक लगा दिया। इन कड़े कदम का नेपाल में छिटपुट रूप में विरोध भी देखा गया मगर नेपाल के इस कदम से सकारात्मक प्रभाव दिखने लगा, जब पूरी दुनिया के छोटे बड़े देशो में हजारों कोरोना पॉजिटिव मिल रहे थे तो नेपाल में गिनती के ही पॉजिटिव मिले, मौत के मामले में नेपाल अभी भी 0 है, जबकि ठीक होने वालों की संख्या 34 से अधिक है।
नेपाल के पड़ोसी देश भारत में अबतक कोरोना वायरस संक्रमितो की संख्या 80 हजार पार हो गया है। वही नेपाल में कोरोना संक्रमित मात्र 276 मिले है। हालांकि सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि नेपाल में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में इधर कुछ दिनों में भारी इजाफा हुआ है, जिसे सरकारी आकड़ो में अभी दर्ज नही किया गया, सूत्रों ने यह भी बताया कि नेपाल की राजधानी काठमांडू में भारी संख्या में चीनी नागरिक रुके है। जिनका टेस्ट अभी तक नही हुआ है। वही बाहर देशो से आने वालों में लगातार इस वायरस से संक्रमितो की संख्या मे इजाफा हो रहा है।
Post a Comment