इटावा में ट्रक और पिकअप में भिड़ंत,05 लोगों की मौत,एक घायल
इटावा । इटावा के फ्रेंड कॉलोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को एक पिकअप और ट्रक के बीच भिड़ंत से 05 लोगों की मौत हो गई है,तथा एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल बताया जा रहा है,मौके ओर एसएसपी आकाश तोमर मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंच कर घटना के संबंध में मुआयना कर घायल व्यक्ति को तत्काल जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
इटावा पुलिस के सोशल मीडिया द्वारा मिली जानकारी के अनुसार फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार 19 मई 2020 को देर रात्रि लगभग 9:30 बजे पिकअप और ट्रक आपस में भिड़ंत के कारण 5 लोगों की मौत हो गई है तथा एक व्यक्ति बुरी तरह घायल बताया जा रहा है इटावा पुलिस के अनुसार दुर्घटना की सूचना मिलने पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने के बाद घटना के संबंध में मुआयना किया गया और घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल पहुंचाया गया मृतक लोग मजदूर थे या कोई और इसकी अभी पुलिस ने जानकारी नहीं दी है।
Post a Comment