BIG BREAKING NEWS:- महराजगंज के पकडी का मामला लॉकडाउन उलंघन में पुलिस ने प्रधान को पकड़ा, समर्थकों पर भांजी लाठियां - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

BIG BREAKING NEWS:- महराजगंज के पकडी का मामला लॉकडाउन उलंघन में पुलिस ने प्रधान को पकड़ा, समर्थकों पर भांजी लाठियां


तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
===========================
एक कोटेदार के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों की शिकायत सुन रहे प्रधान को पुलिस ने पकड़ लिया। प्रधान के समर्थन में ग्रामीणों की भीड़ चौकी पर जुट गई तो पुलिस ने लोगों पर जमकर लाठियां भी भांजी ।
मामला महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पकड़ी नौनिया गांव का है। कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों की शिकायत सुन रहे ग्राम प्रधान को लॉकडाउन के उल्लंघन में पुलिस पकड़कर चौकी पर ले गई। इससे समर्थक नाराज हो गए। धारा 144 का उल्लंघन करते हुए पकड़ी पुलिस चौकी के सामने महराजगंज-फरेंदा मार्ग को जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी। सड़क जाम लगाने में सबसे अधिक महिलाएं थीं। अफसरों ने पहले सभी को समझाया और जब लोग नहीं माने तो पुलिस कर्मियों ने लाठियां पटकनी शुरू क को खदेड़ कर जाम समाप्त करा दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.