पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसकर लूटपाट मारपीट करने का आरोप - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसकर लूटपाट मारपीट करने का आरोप


✒️ पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसकर लूटपाट मारपीट करने का आरोप

लक्ष्मीपुर/अड्डा-नौतनवां।
बताते चलें कि नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैजनाथपुर टोला चरका निवासी मोहम्मद सईद ने अपने ही ग्राम पंचायत के लगभग एक दर्जन लोगों पर आरोप लगाया है कि सभी लोग मेरे घर में घुसकर मारपीट के साथ घर में रखा कीमती सामान जेवरात अंगूठी सोने की माला सहित 10000 हजार नगद लूटपाट कर उठा ले गए प्रार्थी मोहम्मद सईद ने अपने तहरीर में लिखा है कि बीते 22 /3 /2020 को भैयसहियां चौराहे पर स्थित मस्जिद  मे अपने बेटे के साथ नमाज पढ़ने गया था और वापस अपने बेटे के साथ दोपहर लगभग दो बजे अपने घर की तरफ जा रहा था इसी दौरान शोर सुनकर अपने घर की तरफ दौड़ा तो देखा कि हमारे ही गांव के शाह आलम जिनसे पुरानी रंजिश चला आ रहा है यह लोग अपने पूरे परिवार के साथ लाठी डंडा लोहे का रॉड कुदाल कुलहाडी इत्यादि लेकर मेरे घर में घुसकर मेरी पत्नी और बेटे को बुरी तरह से  मार रहे थे और  घर मे रखा सभी समान अलमारी बकशे का ताला तोड रहे थे उसमे रखा सभी जेवरात उठा ले गये इस दौरान मुझे मेरी पत्नी और बेटे को काफी चोटे आई मेरा और पत्नी का सिर भी फट गया शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर सभी लोग धमकी देते हुए फरार हो गए घटना की जानकारी 112 पर दिया गया मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को रतनपुर सीएससी ले गई जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मुझे जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिला अस्पताल से फिर मुझे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया वहां से ठीक होकर आने के बाद दोषियों पर कार्यवाही हेतु नौतनवा थाने पर लिखित तहरीर दिया हूं। लेकिन तहरीर देने के एक माह गुजर जाने के बाद भी नौतनवां पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया है थाने का चक्कर लगाने को मजबूर हूं।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नौतनवां परमाशंकर यादव ने बताया कि तहरीर मिला है मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.