आशाओं द्वारा की जाएगी बाहर से आने वालों की ट्रैकिंग- जिलाधिकारी महराजगंज
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
===========================
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु अन्य राज्यों/जनपदों से वापस आ रहे लोगों की आशाओं के माध्यम से ट्रैकिंग की जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार ने बताया कि ट्रैकिंग में आशाओं द्वारा अपने क्षेत्र के सभी घरों का भ्रमण कर ऐसे घरों को चिन्हित करेंगी जहां बाहर से लोग आए हैं। आशा द्वारा उनकी सूचना बीसीपीएम को उपलब्ध कराएगी और बीसीपीएम द्वारा उस सूचना को संबंधित लिंक पर अपलोड करना होगा ताकि संकलित सूचना उच्चाधिकारियों के अनुश्रवण एवं कार्रवाई हेतु सुगमता से प्राप्त हो सके । आशाओं द्वारा कोरोना वायरस के बारे में समुदाय को जागरूक किया जाएगा। संदिग्ध केशो की पहचान कर समय से रेफर किया जाएगा। जो बाहर से आए हैं व उनके संपर्क में आए हो, का संपूर्ण विवरण आशाओं द्वारा सूचीबद्ध किया जाएगा। बुजुर्गों एवं बीमार व्यक्तियों की जांच की जाएगी।प्रतिदिन आशाओं द्वारा 25 से 30 घरों का भ्रमण किया जाएगा तथा कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम संबंधी संदेशों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि आशाओं द्वारा भी उन सभी रोकथाम संबंधी उपायों का स्वयं पालन करना होगा जिनके बारे में समुदाय स्तर पर जन जागरूकता दी जा रही है। भ्रमण के दौरान आशाओं द्वारा सामाजिक दूरी का अनुपालन किया जाएगा । गृह भ्रमण से पूर्व एवं पश्चात अपने हाथों को धोना होगा। उन घरों के कुंडी एवं दरवाजों को छूने से परहेज करना होगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य हेतु प्रत्येक आशा को प्रतिमाह ₹1000 की अतिरिक्त प्रतिपूर्ति की जाएगी । आशा के कार्यो का सत्यापन आशा संगिनी/ एएनएम द्वारा किया जाएगा।
Post a Comment