निर्धारित मात्रा व मूल्य पर ही राशन उपलब्ध कराएं -जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
==========================
जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने कोटेदारों को निर्देशित किया कि वह लाभार्थियों को शासन द्वारा निर्धारित की गई खाद्यान्न की मात्रा व मूल्य पर ही खाद्यान्न उपलब्ध कराएं। इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने बताया कि लाभार्थियों में शासन द्वारा अनुमन्य मात्रा व मूल्य पर आवश्यक वस्तुएं प्राप्त हो सके, इसके लिए प्रत्येक उचित दर दुकान पर लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी तथा सहायक अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई है, जो अपनी देखरेख में उचित दर दुकानों पर उपस्थित रहकर खाद्यान्न का वितरण करा रहे हैं । इन नोडल अधिकारियों की चेकिंग हेतु विकासखंडवार जनपद स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।
Post a Comment