लेहड़ा मंदिर मोड़ के पास ट्रक की चपेट में आ जाने से बाइक सवार की मौत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

लेहड़ा मंदिर मोड़ के पास ट्रक की चपेट में आ जाने से बाइक सवार की मौत



बहदुरीबाजार से गणेश यादव व  कंहैयालाल यादव की संयुक्त रिपोर्ट

 बृजमनगंज थानाे क्षेत्र के  मंदिर मोड़ पर ट्रक की चपेट आ जाने से  बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटी  अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार  बृजमनगंज थाना क्षेत्र के गांव जरलहवा निवासी अशोक साहनी उम्र करीब 26 वर्ष गुरुवार की देर शाम को फरेन्दा से अपने घर आ रहा था।बताया जाता है कि इसी बीच लेहड़ा मंदिर मोड़ के पास ट्रक की चपेट में आ जाने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची।इस मामले में थानाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने बताया कि मार्ग दुर्घटना की सूचना मिली  तत्काल मौके पर पहुंचकर उसे CHC बनकटी भेजा गया जहाँ रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.