योगी सरकार का बड़ा फैसला : यूपी में 50 हजार बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट सखी की होगी तैनाती - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

योगी सरकार का बड़ा फैसला : यूपी में 50 हजार बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट सखी की होगी तैनाती


तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
============================
 उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं को रोजगार का बड़ा मौका देते हुए राज्य भर में 50 हजार 'बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट सखी' तैनात करेगी, जो बैंकिंग सुविधाओं में मदद करेंगी ।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को बताया कि योगी सरकार बैकिंग सुविधाओं में मदद के लिए प्रदेश भर में 50 हजार 'बैंकिग कॉरेस्पोंडेंट सखी तैनात करेगी ।
प्रवक्ता ने बताया कि हर ग्राम पंचायत में बैंकिग कॉरेस्पोंडेंट सखी तैनात करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । प्रवक्ता के अनुसार हर बैंकिग कॉरेस्पोंडेंट सखी को पहले छह महीने तक चार हजार रूपए प्रतिमाह और छह महीने पश्चात चार हजार रूपए प्रतिमाह एवं बैंक से कमीशन प्राप्त होगा । उन्होंने बताया कि कॉरेस्पोंडेंट सखी बैंक संबंधी लेन-देन में जितने लोगों की मदद करेंगी, उन्हें उतना ज्यादा कमीशन मिलेगा । 

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.