मंडलायुकत जयंत नालिर्कर व डीआईजी राजेश डीमोडक द्वारा पुलवामा के शहीद पंकज त्रिपाठी की पत्नी व माता पिता को 11-11 लाख का दिया गया चेक
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
==============================
गोरखपुर म॔डलायुक्त जयन्त नार्लिकर व डीआईजी राजेश डीमोडक द्वारा (पुलवामा वेलफेयर फण्ड) लोक निर्माण विभाग से उप मुख्य मंत्री /लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मुख्यालय स्थित विश्वैसरैया की घोषणा अनुसार पुलवामा आतंकवादी घटना में शहीद सीआरपीएफ जवान पंकज त्रिपाठी ग्राम हरपुर टोला बेलभरिया के पत्नी एंव माता पिता को 11,00,000=00, 11,00,000 लाख का चेक फरेन्दा तहसील सभागार में प्रदान किया गया उक्त अवसर पर जिलाधिकारी डा उज्जवल कुमार व पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सचिन कुमार, सहायक अभियंता एचएल कुशवाहा तथा अवर अभियंता सुखदेव प्रसाद भी उपस्थित रहे।
Post a Comment