लक्ष्मीपुर रेंज के टेढ़ी बीट में सड़क के सटे सागौन पर बन माफियाओं की टेढ़ी नजर-बनचौकी के समीप धड़ल्ले से कटा पेड़ - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

लक्ष्मीपुर रेंज के टेढ़ी बीट में सड़क के सटे सागौन पर बन माफियाओं की टेढ़ी नजर-बनचौकी के समीप धड़ल्ले से कटा पेड़


👉 विभागीय लापरवाही से पेड़ों की कटाई कर बना दे रहे हैं जलौनी ---- लक्ष्मीपुर रेंज का हाल
लक्ष्मीपुर, पुरंदरपुर, मोहनापुर /महराजगंज
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट

महराजगंज जनपद का सोहगी बरवा बन्य जीव प्रभाग जनपद से लेकर देश भर में पहचान बनाया है । लेकिन सरकार प्रर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपए देश में हरियाली के लिए खर्च कर रही है ।जिसमें विभागीय अधिकारियों के लापरवाही से हरियाली पर बहुत कम ही सफलता हासिल हो रहा है।वहीं पहले से काएम हरियाली को भी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी बचाने में असफल दिखाई दे रहे हैं।
जिसका नजारा महराजगंज जनपद के सोहगी बरवा बन्य जीव प्रभाग के जंगल लक्ष्मीपुर क्षेत्र में देखने को मिल रहा है ।बन माफिया चौकी के कुछ दूरी पर सटे सड़क के किनारे ही किमती पेड़ की कटान कर दे रहे हैं ।इसे क्या माना जाए ?
जनपद के लक्ष्मीपुर रेंज के टेढ़ी बीट का बन चौकी जंगल के पेडों की सुरक्षा को लेकर स्थापित है । जंगल के सुरक्षा को लेकर चौकी पर फारेस्टर,फारेस्टगाड व वाचर नियुक्त हैं। बड़े मजे की बात बन माफियाओं की है चौकी से कुछ दूर पर ही फारेस्ट सड़क के सटे ही मोटे किमती सागौन के किमती पेड़ को काट कर गिरा डाला गया है ।सड़क व बनचौकी के कुछ दूरी पर हुए पेड़ के कटान को लेकर सवाल पैदा हो गया है कि इसे विभागीय अधिकारियों लापरवाही कहे या कुछ और ही कहा जाए।

किमती पेंड़ो की कटान कर बना दे रहे जलौनी -गांव में ले जाकर बेच दे रहे हैं औने पौने दाम पर सोहगी बरवा बन्य जीव प्रभाग के किमती पेड़ों की कटान कर जलौनी बना दे रहे हैं ।जंगल से खुले में निकलते हैं गांव में लेकर साइकिल पर लेकर पंहुचते जलौनी लकड़ी जो औने पौने दाम पर बिक्री करके वापस आते हैं । दूसरे दिन भी वही काम होता है ।आखिर एक दिन चोरी कर लेता है समझ में आता है सफल हो गया है । लेकिन दैनिक उसका कार्य ही बन गया हो। गाँव में जंगल के पेड़ों  का कटान कर जलौनी बनाकर  है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.