जल जमाव को लेकर ग्रामीणों ने ग्रामप्रधान के खिलाफ मोर्चा खोला
राजीव शर्मा जिला ब्यूरो-मऊ।
मऊ - विकास खंड मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भातकोल चौहान बस्ती के पास मुख्य मार्ग पर 20 मीटर तक काफी जलजमाव लंबे समय से चला आ रहा है जिसमें दुर्गंध आने से संक्रमण का खतरा बना हुआ है मजे की बात यह है कि ग्राम प्रधान के घर से महज 25 मीटर की दूरी पर भातकोल चौहान बस्ती के मुख्य मार्ग पर वर्षों से जलजमाव बना हुआ है |
उक्त मुख्य मार्ग पर आसपास के मकानों का गंदा पानी इकट्ठा हो रहा है इसी मुख्य मार्ग से होकर ग्रामीणों का आना जाना लगा हुआ है लोग गंदे पानी गंदे पानी के सड़ांध एवं कीचड़ से डूबी हुई सड़क पर लोगों का मजबूरी में किसी तरह से आवागमन हो रहा है ग्रामीण सुरेंद्र चौहान, गुड्डू चौहान, रमेश, शिवकुमार ,बेचन चौहान ,दीना चौहान का कहना है कि इस मार्ग से हमारे छोटे छोटे बच्चे तथा बुजुर्ग महिलाएं व पुरुष पैर का चप्पल हाथ में लेकर किसी तरह अपने आवश्यक कार्य हेतु जाते आते हैं कई बार तो लोग गिर जाते हैं पुनः अपने घर को लौट जाते हैं और दोबारा घर पर स्नान करके और पुनः जाते हैं।
ग्रामवासी विद्यानाथ ,सूर्यनाथ, अनिल, संजय चौहान, अमरनाथ ने बताया कि कुछ माह पूर्व हमारे ही गांव के राम लगन चौहान अपनी मोटरसाइकिल से इसी पानी में गिर गए जिससे उनको काफी चोटें आई उसी के चलते कुछ दिन बाद उनकी मृत्यु हो गई परंतु आज तक उक्त मार्ग को नहीं बनाया गया बार-बार ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अमल कुमार को बताया गया परंतु उन्होंने इस पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की ग्रामवासी चंद्रबली ,सिकंदर, मुनेश्वर ,रामचंद्र, लच्छीराम ,कमलावतीदेवी ,कुसमी देवी ,सुभावती ,,विद्यावती, कुंती ,सुमन चौहान ,उर्मिला ,भगवानी आदि ने बताया कि हमारे गांव में कभी भी सफाई कर्मी नहीं आते हैं सफाई कर्मी केवल प्रधान के यहां आते हैं उन्हीं के दरवाजे पर कुछ देर बैठ कर के और वापस चले जाते हैं गांव में कभी किसी तरह का काम नहीं करते जब हम लोग सफाई कर्मचारी से काम करने के लिए कहते हैं तो वे कहते हैं कि हम आपकी बात नहीं सुनेंगे हम ग्राम प्रधान जो कहेगा वह करेंगे शुक्रवार को काफी संख्या में ग्रामीण पुरुष महिलाएं बच्चे गंदे पानी में खड़े होकर ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे उनका कहना है कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की लापरवाही के चलते हम लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं इस कोरोना जैसी महामारी के संक्रमण के मद्देनजर प्रत्येक गांव में शहरों में साफ सफाई की व्यवस्था की जा रही है परंतु हमारे गांव में कोई साफ सफाई का ध्यान नहीं दिया जा रहा है इस दुर्गंध युक्त पानी व कीचड़ से आ रही बदबूदार हवा हमारे व हमारे बच्चों के स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है उन्होंने यह भी कहा कि यदि अविलंब इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो हम लोग जिलाधिकारी कार्यालय जाकर अपनी समस्या से उन्हें अवगत कराएंगे।
इस बाबत ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अमल कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमने कई बार ग्राम प्रधान को बताया है परंतु अभी तक कुछ भी नहीं किया गया है उक्त के संबंध में खंड विकास अधिकारी मोहम्मदाबाद से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह मेरे संज्ञान में नहीं था परंतु मैं इसे देख रहा हूं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की लापरवाही के चलते जहां संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है वहीं सफाई कर्मियों की उदासीनता देखने को मिल रही है लोगों का कहना है कि जल्द इसकी जांच कराकर दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए।
Post a Comment