मऊ में तीन लड़कों को होम कोरोनटाइन किया गया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मऊ में तीन लड़कों को होम कोरोनटाइन किया गया


राजीव शर्मा मऊ ब्यूरो की रिपोर्ट
बाहर से आए लोगों को जांच कराने के उपरांत होम कोरोनटाइन के लिए भेजा जा रहा है इसी क्रम में कल मऊ जिला में पहुंचे कामगार आगरा से बस से चले हुए तीन लड़के आदित्य कुमार (मोहम्दाबाद),सुजल कुमार(22) (सैदवाड़ा, मु०बाद०)व अंकित कुमार (20)आज अपने घर सुरछित पहुचे। जिनकी पहले जिला समुदायिक केन्द्र मऊ में थर्मल स्क्रिनिंग जाँच किया गया फिर उनकों प्रसासन की देख रेख में दोनों को उनको घर तक छोड़ा गया और उनको 14 दिनों के लिए home corontine किया गया तथा एक दुसरो से दूर रहने का निर्देश दिया गया और मास्क को सदैव लगाने की हिदायत दी गयी ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.