मऊ में तीन लड़कों को होम कोरोनटाइन किया गया
राजीव शर्मा मऊ ब्यूरो की रिपोर्ट
बाहर से आए लोगों को जांच कराने के उपरांत होम कोरोनटाइन के लिए भेजा जा रहा है इसी क्रम में कल मऊ जिला में पहुंचे कामगार आगरा से बस से चले हुए तीन लड़के आदित्य कुमार (मोहम्दाबाद),सुजल कुमार(22) (सैदवाड़ा, मु०बाद०)व अंकित कुमार (20)आज अपने घर सुरछित पहुचे। जिनकी पहले जिला समुदायिक केन्द्र मऊ में थर्मल स्क्रिनिंग जाँच किया गया फिर उनकों प्रसासन की देख रेख में दोनों को उनको घर तक छोड़ा गया और उनको 14 दिनों के लिए home corontine किया गया तथा एक दुसरो से दूर रहने का निर्देश दिया गया और मास्क को सदैव लगाने की हिदायत दी गयी ।
Post a Comment