कवारेंटीन सेंटर में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जांच के लिए भेजे गए 40 लोगों के नमूने - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कवारेंटीन सेंटर में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जांच के लिए भेजे गए 40 लोगों के नमूने


तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
========================
महराजगंज से मंगलवार को 40 लोगों का नमूना जांच के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया। ये सभी लोग बाहर से जिले में पहुंचे हैं और लक्षणों के आधार पर इन सभी को समेकित विद्यालय धनेवा-धनेई में क्वारंटीन किया गया है।
मंगलवार को ये सभी लोग महिला अस्पताल लाए गए। सीएमएस डॉ. एके राय के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने इन सभी का नमूना लिया। रिपोर्ट आने तक इन सभी को यहीं समेकित विद्यालय में क्वारंटीन रखा जाएगा।
संक्रमित युवक के साथ बस में आए, हो रहे हैं ट्रेस
महराजगंज में मिला आठवा संक्रमित युवक अपने गांव पहुंचा ही नहीं था। लेकिन जिस बस से आया था, उस बस में जिले के अलग-अलग हिस्सों में आए लोगों की तलाश हो रही है। इन सभी को महराजगंज में क्वारंटीन कराकर सभी की जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट के बाद ही इन लोगों को डिस्चार्ज किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.