गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने पत्रकार दिवस पर पत्रकारों को दी बधाई
गोरखपुर प्रभारी गिरिजा शंकर पाण्डेय की रिपोर्ट
=============================
गोरखपुर सांसद रवि किशन ने पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा कि पत्रकार देश के चौथे स्तंभ के रूप में काम करते हैं उनकी कर्तव्यनिष्ठा और उनके जज्बे को मैं सांसद रवि किशन सलाम करता हूं । जिस प्रकार पूरा विश्व कोरोना संक्रमण की महामारी से जूझ रहा है इसमें पत्रकारों की भूमिका अहम है और वह जिस तरह दिन व रात हम लोगों तक सूचना पंहुचाने का काम करते हैं उसकी जितनी प्रशंसा की जाये वह कम ही है। पत्रकार दिन हो या रात हम लोगों तक देश विदेश में हो रही घटनाओं की सूचना देते रहे हैं । उनके इस कार्यप्रणाली को पूरा भारत सलाम करता है। भारत के चौथे स्तंभ के रूप में स्थापित पत्रकारों की भूमिका विश्व पटल पर भी किसी से छुपी नहीं है सांसद रवि किशन ने कहा कि समय-समय पर पत्रकार हमें महत्वपूर्ण जानकारियां देते रहते हैं जिससे पूरे जनमानस का भला होता है जिस प्रकार कोरोना की इस जंग में पत्रकार अपनी भूमिका निभा रहे हैं उनके जज्बे को मैं दिल से सलाम करता हूं । आज पत्रकार दिवस के अवसर पर मैं सभी पत्रकार भाइयों को सादर प्रणाम के साथ-साथ पत्रकार दिवस की हार्दिक बधाई देता हूं।
Post a Comment