समाज सेवी शफीक अंसारी ने गरीब परिवारों में किया खाद्यान्न वितरण - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

समाज सेवी शफीक अंसारी ने गरीब परिवारों में किया खाद्यान्न वितरण


बृजमनगंज से सुबाष यादव की रिपोर्ट 
======================
 विकास खण्ड धानी में आज समाज सेवी मोहम्मद शफीक अन्सारी उर्फ मुन्नू अंसारी के तरफ से ग्राम सभा करमहा में गरीब लोगों में राशन वितरण किया गया। इस लॉक डाउन को देखते हुए आज समाज सेवी राहुल शर्मा और शफीक अन्सारी ने गरीब लोगों मे जाकर खाद्यान्न व खाने पीने की राहत सामग्री 50 गरीब परिवारों में वितरित किया । जिसमें चावल आटा आलू प्याज चीनी चाय मसाला बिस्कुट तेल नमक साबुन आदि बांटा गया । इस मौके पर धानी के समाज सेवी राहुल शर्मा, हजरत अली, सोनू यादव ,अफजल अन्सारी, अमृत लाल, वकील, कैलाश, रमाकांत, कल्लू, मिथुन यादव तथा समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.