मनरेगा श्रमिकों को काम करने में आए समस्या तो करें हेल्पलाइन नंबर पर फोन -जाने ब्लाको के हेल्पलाइन का नंबर
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
महराजगंज के पंचायतों के विभिन्न स्थलों पर 62577 श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। और मनरेगा श्रमिकों को आ रहें समस्याओं के निवारण के लिए जनपद स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय के महराजगंज शिवेंद्र प्रताप सूर्यवंशी 983831877, मिठौरा सुनील कुमार तिवारी 9125215471, निचलौल अमरनाथ गुप्ता 7897775055, सिसवा विनय कुमार मौर्य 9838305333, घुघुली सौरभ चौधरी 9451045631, परतावल दिलीप कुमार गौतम 9838084332, पनियरा अवनीश शुक्ला 9451857762, फरेंदा श्री मती आभा दुबे 9198757432, धानी रविन्द्र बहादुर चौधरी 9839032991, बृजमनगंज अंकित कुमार श्रीवास्तव 9451279694, लक्ष्मीपुर शिवप्रकाश सिंह 9839293311, नौतनवा शशिकांत 9956757556 हेल्पलाइन नम्बर उपलब्ध कराया जा रहा है। जो इस प्रकार हैं।
Post a Comment