नौ दिन साइकिल चला धानी पहुंचे दो युवक
बृजमनगंज, फुलमनहा/महराजगंज
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
==========================
कोरोना सक्रमण के चलते लुधियाना में फंसे धानी गांव के दो युवक प्रकाश व रामअचल लाक डाउन के कारण परेशान थे दोनों युवकों को बाहर में काम बंद होने के अलावा तरह तरह की समस्याओं से जुझना पड़ रहा था। जिसको देखते हुए दोनों युवकों ने साइकिल से घर पहुँचने का मन बनाया। दोनों युवक लुधियाना मे एक साइकिल की दुकान से आधारकार्ड व पाँच पॉच सौ रुपया जमा कर दो साइकिल खरीदी और 21अप्रैल मंगलवार को लुधियाना से धानी के लिए ईश्वर का नाम लेकर निकल दिये। और 30 अप्रैल को धानी पहुंचे। घर आने की खबर पाकर दोनों के परिजन धानी गांव के बाहर ग्राम सचिवालय के पास पहुँचे ।दोनों युवकों को देखते ही परिजन व युवक काफी खुश दिखे। दोनों युवकों प्रकाश व रामअचल ने बताया कि रास्ते मे पुलिस का डर सता रहाथा । लेकिन रास्ते भर पुलिस से ही काफी सहयोग मिला। रात को यात्रा करना मुश्किल था ।कोरोना के डर से पुरा रास्ता सुना था रास्ते मे सिर्फ पुलिस ही पुलिस दिखाई दे रहे थे । लुधियाना से चलते वक्त काफी डर बना था ।शुरू मे कई दिक्कते आई लेकिन भगवान पर भरोसा कर घर के लिए निकल दिया ।
रास्ते मे कई जगह डाक्टरों द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग किया गया । पुलिस ने रोका टोका गया लेकिन आधारकार्ड देख कर रास्ता बताया और जगह जगह खाने पीने की भी व्यवस्था भी की गयी । गाँव के दोनों युवकों के आने की खबर पाकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पीयूषमणि त्रिपाठी पहुँचे युवकों द्वारा रास्ते के कष्टों के बारे मे पुछताछ कर परिजनों व सफाई कर्मियो रामसेवक,अखिलेश चौवे के अलावा कई ग्रामीणों के समक्ष गर्मपानी से दोनों को स्नान व नास्ता पानी कराने के वाद दोनों युवकों को धानी ब्लाक मे बने कोरेन्टाइन स्थल जीवन ज्योति इन्टर कालेज मीरपुर भेज दिया गया । दोनों युवकों ने बताया कि हमे कोई परेशानी नही है ।
Post a Comment