5710 खाद्यान्न पैकेट्स का किया गया वितरण--जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

5710 खाद्यान्न पैकेट्स का किया गया वितरण--जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार



तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
=============================
 जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने बताया कि आश्रय स्थल/ ट्रांजिट कैंप से छोड़े गए प्रवासी व्यक्तियों/परिवारों को 5710 खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध कराए गए हैं । उन्होंने बताया कि लक्ष्मीपुर में स्थापित आश्रय स्थल से छोड़े गए व्यक्तियों /परिवार को 400 खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध कराए गए हैं। इसी प्रकार धानी में 100, बृजमनगंज में 316, सिसवा में 750, घुघुली में 100, मिठौरा में 304 निचलौल में 700 फरेंदा में 344, पनियरा में 400, परतावल में 200, सदर में 246, तहसील नौतनवा में 579, फरेंदा में 1013, सदर में 156 व तहसील निचलौल में 102 खाद्यान्न के पैकेट वितरित किए गए। जिलाधिकारी ने बताया कि आश्रय स्थल से छोड़े जाने पर प्रति परिवार/ व्यक्ति को 15 दिन का राशन किट उपलब्ध कराया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.