मेड़ के विवाद में प्रधान के बेटे ने दलित को पीटा, थूककर चटवाया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मेड़ के विवाद में प्रधान के बेटे ने दलित को पीटा, थूककर चटवाया


अड्डाबाजार /नौतनवां/महराजगंज
====================
 नौतनवा क्षेत्र के गजरही गांव में एक दलित उत्पीड़न का मामला सामने आया है। पीड़ित ने गांव के प्रधानपुत्र पर पिटाई करने, कनपटी पर असलहा लगाकर थूककर चटवाने का संगीन आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले में मारपीट, जानमाल की धमकी और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी को धारा 151 मे चालान किया और उसकी चार पहिया गाड़ी सीज कर दी। गुरुवार को आरोपी को जमानत मिल गई। मामले की जांच सीओ नौतनवा कर रहे हैं।
पीड़ित जितई ने तहरीर मे लिखा है कि वह गांव के ही एक व्यक्ति का खेत अधिया पर लेकर बोता है। बीते 15 मई को प्रधान का बेटा जितेंद्र सिंह मनरेगा के तहत चकरोड पटवा रहा था। खेत की मेड़ काटने को लेकर उससे कुछ कहासुनी हो गई थी। 18 मई की दोपहर जितेन्‍द्र ने उसका पीछा किया।  होने पर वह भागकर एक व्यक्ति के घर में छिप गया। तहरीर में लिखा है कि इसी बीच आरोपी अपनी स्कॉर्पियो से ढूंढते हुए उस मकान पर पहुंचा और उससे माफी मांगने को कहा। उसने उनके पैरों में गिरकर माफी भी मांग ली, लेकिन इसके बाद भी आरोपी ने कनपटी पर रिवाल्वर सटाकर थूककर चटवाया। उसको पीटा भी। इसके बाद हिम्मत जुटाकर बुधवार को पुलिस को तहरीर दी।
वहीं, आरोपी जितेन्द्र सिंह का कहना है कि मनरेगा का काम कर रहीं महिलाओं से जितई उलझ गया था। उस दिन मामला शांत हो गया। उन पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है। अगर उनके मन में कुछ होता तो उसी दिन महिलाओं से जितई के खिलाफ तहरीर दिला सकते थे। मामले को कुछ लोग तूल दे रहे हैं।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारीनौतनवां राजकुमार सवा ने कहा कि
आरोप गंभीर है। मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.