यूपी में कोरोना वायरस टेस्टिंग लैबों में रोज हाेगी 10 हजार जांच-- मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

यूपी में कोरोना वायरस टेस्टिंग लैबों में रोज हाेगी 10 हजार जांच-- मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ


 लक्ष्मीपुर, पुरंदरपुर/महराजगंज 
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट 
==============================
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने कहा है कि  प्रदेश में प्रतिदिन 8 से 10 हजार नमूनों की जांच की जाए।  इसके लिए जरूरी  मैनपावर व उपकरण की व्यस्था की जाए। उन्होंने कहा कि  मौजूदा समय में कोविड-19 के जांच हेतु 21 प्रयोगशालाएं क्रियाशील हैं। इनमें से 12 प्रयोगशालाएं प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में संचालित हैं। अब तक सवा लाख लोगों की टेस्टिंग हो चुकी है। वर्तमान में प्रतिदिन 5300 सैम्पल की जांच का लक्ष्य है। इसे बढ़ाते हुए 8 से 10 हजार जांच प्रतिदिन किया जाना है। 
मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सभी मेडिकल कालेजों के प्रधानाचार्यों और चिकित्सा संस्थानों के निदेशकों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी मेडिकल कालेजों में वेंटिलेटर एवं अन्य उपकरण क्रियाशील रहें। जहां वेंटिलेटर कार्य कर रहे हैं, वहां पर वेंटिलेटर संचालन के लिए ऑक्सीजन प्लाण्ट भी चालू किया जाए।  इसके अलावा पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेण्डर की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। सभी चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ एवं टेक्नीशियन को समुचित प्रशिक्षण देना आवश्यक है। किसी की भी लापरवाही से अस्पताल में मेडिकल इंफेक्शन फैलने की स्थिति उत्पन्न न होने पाए। वार्डो में सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की जाए।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक दशा में यह प्रयास किया जाए कि कोरोना के कारण किसी मरीज की मौत न हो। यदि किसी कोरोना मरीज की मृत्यु होती है, तो उसके शव की देखभाल एवं अन्य प्रक्रिया के विषय में निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुसार सावधानी बरती जाए।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.