आरोग्य सेतु एप अपलोड करने में लक्ष्मीपुर ब्लॉक शीर्ष पर - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

आरोग्य सेतु एप अपलोड करने में लक्ष्मीपुर ब्लॉक शीर्ष पर


लक्ष्मीपुर, पुरंदरपुर, मोहनापुर /महराजगंज 
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट 
=============================
कोरोना संक्रमण से बचाव व सतर्क करने में सहायक आरोग्य सेतु एप को अपलोड कराने को लेकर ग्राम्य विकास विभाग निरंतर प्रयास कर रहा है। जिले के 12 ब्लॉकों में कुल 31,622 लोगों ने एप को लोड किया है। अकेले लक्ष्मीपुर ब्लॉक में सर्वाधिक 7355 लोगों ने एप को डाउनलोड कर ब्लॉक को शीर्ष पर बनाए रखा है।
जिला प्रशासन द्वारा आमजन को कोरोना से बचाव के लिए सतर्क करने की दृष्टि से आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड कराने का निर्देश विभागीय जिम्मेदारों को दिया गया है। विभिन्न ब्लॉकों द्वारा नौ मई 2020 तक 31,622 लोगों से एप को डाउनलोड कराया गया है। लक्ष्मीपुर ब्लॉक में 7355, नौतनवा ब्लॉक में 5846, घुघली में 3399, सिसवां में 3246, निचलौल में 2919, पनियरा में 2680, फरेंदा में 1736, बृजमनगंज में 1245, सदर में 1043, मिठौरा में 1000, परतावल में 913 तथा धानी में 240 लोगों ने एप को लोड किया है। परियोजना निदेशक राजकरन पाल ने बताया कि आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करा कर ही अधिक से अधिक लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सतर्क किया जा सकता है। ब्लॉकों के जिम्मेदार इसका प्रदर्शन और बेहतर बनाने में योगदान दें।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.