किशोरी से दुष्कर्म के मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल
अडडा बाजार /नौतनवां/महराजगंज
======================
थाना नौतनवां क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीय किशोरी के साथ बीते 5 मई दिन मंगलवार को सुबह करीब 7:30 बजे उक्त गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा जबरन उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया था। शुक्रवार को किशोरी के चाचा द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर नौतनवा पुलिस आरोपी व्यक्ति के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। जिसे रविवार की सुबह उसी के घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस संबंध में नौतनवा थानाध्यक्ष परमा शंकर यादव ने बताया। कि मिले तहरीर के आधार पर आरोपी व्यक्ति के विरूद्ध आईपीसी की धारा 376, 452 व 3/4 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की तलाश की जा रही थी। जिसे रविवार की सुबह उसी के घर से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Post a Comment