स्वास्थ्य विभाग के गालीबाज बाबू के खिलाफ पुरन्दरपुर थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

स्वास्थ्य विभाग के गालीबाज बाबू के खिलाफ पुरन्दरपुर थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी


तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट 
=============================
जिले के स्वास्थ्य विभाग में तैनात गालीबाज बाबू के खिलाफ पुरन्दरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज हो गई है। संविदा कर्मी की लिखित शिकायत पर पुलिस ने आरोपित बाबू के खिलाफ असंज्ञेय धाराओं में कार्यवाई की हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुरंदरपुर थानाध्यक्ष शाह मोहम्मद ने बताया कि वार्ड ब्वाय अजय गुप्ता की तहरीर पर सीएमओ कार्यालय के बाबू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मान पाने वाले स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ लिपिक  के हरकत से महकमा को मंगलवार को शर्मसार होना पड़ा था। महराजगंज सीएमओ कार्यालय के आरोपित बाबू एक संविदा कर्मी को मानदेय मांगने पर  भड़कते हुए इस कदर गालियों से नवाज रहा था कि बड़े बड़े गालीबाज भी उसके सामने फेल हो जाएं। गाली का आडियो वायरल होते ही सीएमओ कार्यालय में हड़कंप मच गया था। डैमेज कंट्रोल के लिए सीएमओ डॉ एके श्रीवास्तव को आगे आना पड़ा। हालांकि संविदा कर्मी को गाली देते हुए बाबू ने सीएमओ को भी नहीं बख्शा था। उनको भी गाली से नवाजा था। पर सीएमओ ने दस साल से महकमा में जमे बाबू पर कार्रवाई के बजाय डांट फटकार से ही मामले को शांत करा दिया था। संविदा कर्मी ने डीएम से शिकायत किया था।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.