आटाकला-ग्राम प्रधान की अनोखी पहल: डॉक्टर की भूमिका में दिखे ग्रामप्रधान लोगों का इंफ्रारेड थर्मोमीटर से जांच करने का खुद उठाया बीड़ा
विशेष संवाददाता।
संत कबीर नगर ।। राज्यों से अपने जिले और और अपने घर आ रहे हैं मजदूरों को क्वॉरेंटाइन करने की प्रशासन के बाद पूरी तरह से व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण अब प्रवासी मजदूरों को उनके घरों में क्वॉरेंटाइन रहने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से आदेश जारी हुआ है,जिसे देखते हुए विभिन्न गांव के ग्राम प्रधानों के सामने एक चुनौती खड़ी हो चुकी है,इस चुनौती का सामना करने के लिए कुछ गांव के जागरूक ग्राम प्रधान बाहर से आए मजदूरों की इंफ्रारेड थर्मोमीटर से जांच करने का बीड़ा उठा लिया है।
इसी क्रम में ग्राम पंचायत आटा कला के ग्राम प्रधान ने अपने खुद के खर्चे से इंफ्रारेड थर्मोमीटर उपलब्ध करा लिया है जिससे ग्राम प्रधान आटा कला अखलाक अहमद रोज घर घर जाकर यह देख रहे हैं कि कौन और कितने लोग बाहर से आए हुए हैं उनकी और उनके परिवार वालों को
इंफ्रारेड थर्मोमीटर के द्वारा जांच करना और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं बाहर से आए हुए लोगों को ओम क्वॉरेंटाइन रहने के लिए समझा रहे हैं की कुछ भी सुरक्षित रहिए और लोगों को भी सुरक्षित रखिए।
Post a Comment