अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के उदासीनता को देख समाजसेवी ने संभाली कमान - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के उदासीनता को देख समाजसेवी ने संभाली कमान


तहसील प्रभारी फरेंदा, नसीम खान की रिपोर्ट 
==========================

फरेंदा विकास खण्ड धानी ब्लॉक के ग्राम पंचायत बरड़ाड़ में बाहर से आये हुए युवक जिनको रहने के लिए जूनियर स्कूल बरड़ाड़ में रहने की ब्यवस्था तो हो गयी लेकिन भोजन दवा छिड़काव के लिए अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने अपनी उदासीनता दिखाई जिसके मद्देनजर समाजसेवी सन्तोष त्रिपाठी ने उन बाहर से आये युवकों के भोजन पानी की जिम्मेदारी स्वयं संभाली है उक्त जानकारी सन्तोष त्रिपाठी ने दिया। श्री त्रिपाठी ने कहा कि इस विपत्ति की घड़ी में लोग जरूरतमंदों को भोजन पानी की ब्यवस्था नही करा पा रहे हैं जो बेशक निन्दनीय है और अधिकारियों का भी ध्यान नहीं है ऐसे में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैया को देख कर मैं स्वयं व्यक्तिगत खर्चे से ही दवा का छिड़काव कराया एवं भोजन पानी की व्यवस्था किया हूँ जबतक जरूरत है मैं अपने गांव क्षेत्र के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.