मोहनापुर,लक्ष्मीपुर, पुरंदरपुर/महराजगंज
तहसील प्रभारी फरेंदा, नसीम खान की रिपोर्ट
===========================
नौतनवा विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने कोरोना महामारी के गंभीर संकट को देखते हुए अपने विधायक निधि से दस लाख रूपये की सहायता राशि देकर जरूरी सामान क्षेत्र में वितरण कराने को जिला प्रशासन को पत्र देकर कहा है। गुरूवार को नौतनवा विधायक अमन मणि त्रिपाठी परियोजना निदेशक महराजगंज को एक पत्र लिखकर अपने निधि से क्षेत्र में
कोरोना जैसी बीमारी से बचाव के लिए पांच लाख पीस मास्क,पांच लाख पीस हैण्ड गलोब्स एक लाख पीस हैण्डवास,एक लाख पीस रिन साबुन,एक लाख पीस डेटाल साबुन,एक लाख पीस प्रति किलो सर्फ पांच सौ पीस थर्मामीटर सहित सभी सामग्री अविलंब वितरण कराने का अनुरोध किया है। जिससे महामारी से बचा जा सके।वहीं नौतनवा विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने कहा कि क्षेत्र की जनता के सुरक्षा के लिए आगे भी जरूरत पड़ी तो मैं पीछे नही रहुंगा। इस जनकल्याणकारी कदम से विधायक को क्षेत्र के डा ओमप्रकाश चौधरी,अब्दुल्लाह मंजरी,नूरुलहुदा, अमन शुक्ला,झिनकू चौबे,गणेश गुप्ता,मो सुबराती,नसरूद्दीन बाबा,सरदार बाबी सिंह,शुभम पाण्डेंय ने बधाई दिया है।
Post a Comment