मुम्बई पूना में रहकर मजदूरी करने वाले मजदूर ट्रक से ही पहुँचे गाँव,धानी पहुँचने के बाद हुआ चिकित्सा जाँच
तहसील प्रभारी फरेंदा, नसीम खान की रिपोर्ट
==============================
मुम्बई,पूना में रहकर अपना जीविकोपार्जन कर रहे महराजगंज जनपद के कुल्हुई, व लक्ष्मीपुर क्षेत्र लोग कोरोना के मद्देनजर लॉक डाउन के बाद ट्रक पर सवार होकर चल दिये ।मालूम हो कि उक्त लोग पूना मुम्बई में रहकर जीविकोपार्जन करते थे लेकिन कानपुर में 24 लोगो के इकट्ठा होने के बाद कानपुर के विजयनगर सब्जीमंडी के पास वहा की पुलिस के सहयोग से सभी को एक ट्रक में बैठाकर इनके गन्तव्य स्थान पर भेज दिया गया उक्त 24 युवक बंशी यादव, विजयप्रताप ,सुनील, राजनाथ, संतोष, रामउग्रह, सुनील यादब, विद्यासागर यादव, बिंदल यादव, अशोक, अच्छेलाल, भरूँ यादव, ब्रम्हानंद, श्रीकेश, रामभरोस, रामप्रताप, राजकुमार, विनोद, नंदलाल, सुमेर, अनिरुद्ध,सर्वजीत श्यामसुंदर सुनील है इसी में कुछ 14 लक्ष्मीपुर के ग्रामसभा रुदलापुर के है बाकी 10 युवक कुल्हुई के पास उसी क्षेत्र के बिभिन्न स्थानों से है वहाँ से चलने के बाद सिद्धार्थनगर जनपद के सकारपार चौकी प्रभारी सभाशंकर पाण्डेय उक्त ट्रक में बैठे लोगों को लेकर धानी कस्बे में पहुँचे जहाँ पर उपस्थित उपजिलाधिकारी फरेन्दा राजेश जायसवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र व धानी चौकी प्रभारी कमलेश प्रताप सिंह तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धानी के अधीक्षक डॉ प्रकाशचंद्र चौधरी ने उक्त 24 लोगो का चिकित्सीय परीक्षण कर उनके गंतव्य स्थान पर भेजे।
Post a Comment