सोशल डिस्टेंस कोरोना से लड़ने का सबसे बड़ा हथियार --- प्रवक्ता जितेंद्र कुमार
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
करोना वायरस संक्रमण को बचाने के लिए सरकार का लाक डाउन घोषित करना समाज हित में है सभी लोग इसका समर्थन करते आ रहे हैं। वहीं जितेंद्र कुमार प्रवक्ता राम रेखा राय गंगा राय विधि महाविद्यालय नेहरू नगर महराजगंज ने बताया कि वर्तमान में करोना वायरस एक वैश्विक महामारी बन चुकी है भारत भी इस समस्या से घिरता जा रहा है इस समस्या का सबसे बड़ा समाधान लाक डाउन ही है वास्तव में लाक डाउन समाज के एक बड़े वर्ग को बुरी तरह प्रभावित करता है परंतु जान है तो जहान है के सिद्धांत को हमें अपनाते हुए लांक डाउन को एक बेहतर हथियार के रूप में प्रयोग किया जाना समाज और देश के हित में है उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अपने को घरों में रहकर लाक डाउन को सफल बनाएं साथ ही अपने आस-पास में यदि कोई भूखा है ऐसा व्यक्ति है जो इस महामारी में बुरी तरह प्रभावित है उसकी मदद भी करें वर्तमान में आपका लोगों से मिलना जरूरी नहीं है बल्कि आपका होना जरूरी है देश हित में आज हम सबको मिलकर लाक डाउन को सफल ही बनाना होगा। उक्त बातें प्रवक्ता जितेंद्र कुमार राम रेखा राय गंगा राय विधि महाविद्यालय नेहरू नगर महराजगंज ने कही।
Post a Comment