जमीन पर गिरे ग्यारह हजार बोल्ट के तार से होती रही बिजली की सप्लाई ,दो भैंस की मौत
🔔 बिजली बिभाग के जेई पैसिया के लापरवाही का हाल
पुरंदरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में स्थित बिद्युत सब स्टेशन के जेई के लापरवाही से बृहस्पतिवार को दिन में एक गरीब किसान की भैंस करेंट के चपेट में आ जाने के कारण मौत हो गई । जिससे किसान की भारी क्षति हो गई है ।आहत किसान पुरंदरपुर थाना व बिद्युत सब स्टेशन पर सूचना देने के बाद आंखों में आंशू लिए भैंस को दफना दिया।
क्षेत्र के बिद्युत सब स्टेशन पैसिया से ग्राम पंचायत देवपुर समेत दर्जनों गांव के बिजली सप्लाई के लिए 11000 हजार बोल्ट लाईन का तार लगाए गए हैं । देवपुर के सिवान में तार जमीन पर गिरा हुआ है । देवपुर गांव में भी कोई समस्या नहीं था । लेकिन सिवान में तार पोल से जमीन पर किस दिन से गिरा था न गांव के लोगों को जानकारी था न ही बिजली बिभाग के कर्मचारियों को था। बुधवार को सुबह में गजपती निवासी जोगी यादव पुत्र शिव यादव अपने भैंस को चराते हुए समय लगभग 9:30बजे देवपुर के सिवान में पहुँच गए। आगे आगे भैंस चलती जा रही थी कि जमीन पर गिरे हुए बिजली के तार के करेंट के चपेट में आ गई। जिससे घटना स्थल पर मौत हो गई।जिसे देख जोगी यादव ने शोर मचाना शुरू कर दिया। देवपुर गजपती के गांव के लोग पंहुच गए।सूचना पैसिया हाईड्रिल के जेई को दिया ।तब जाकर बिजली का सप्लाई कटा ।पीड़ित किसान पुरंदरपुर थाने में सूचना दिया। किसान अपने भैंस को दफना कर आंखों में आंशू लिए घर वापस खाली हाथ घर चला आया।विभागीय कर्मचारी निगरानी करते रहते तो शायद यह घटना न होता।
इस संबध में जेई पैसिया आर के गौतम का कहना है कि सूचना मिलते ही स्पलाई कटवा दिया गया है ।किसान को अहेतुक राशि दिलाने के लिए प्रयास किए जायेंगे ।
Post a Comment