पीएम रिपोर्ट: दम घुटने से हुई थी सीमा की मौत
✍️ पुलिस ने युवती का शव पोखरे से किया था बरामद
✍️ पोस्ट मार्टम रिपोर्ट से हुआ मामले का खुलासा
पुरंदरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट
==================
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मधुकरपुर महदेवा में बीते सोमवार को दोपहर एक पोखरी में 19 वर्षीय युवती का शव ग्रामीणों की सूचना पर बरामद किया । पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से युवती के मौत की बात सामने आई है ।उक्त गाँव निवासी सीमा उर्फ प्रतिमा उम्र 19 वर्ष रविवार की सुबह अपने घर से निकली थी ।बेटी के घर न पहुँचने पर मां व्याकुल हो उठी । गाँव में इधर उधर जब पता की तो बेटी का कहीं पता नहीं चला । सोमवार को दोपहर पोखरे से पुलिस की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला गया तो उसकी पहचान सीमा उर्फ प्रतिमा के रूप में हुई । ग्रामीण मौत के कारण को लेकर तरह तरह का कयास लगा रहेथे। किंतु पोस्ट मार्टम रिपोर्ट ने मौत की वजह दम घुटना बताया है ।थाना अध्यक्ष शाह मुहम्मद ने बताया कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आ गई है। दम घुटने से सीमा की मौत हुई थी ।
Post a Comment